नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- कई बार हमें ऐसी कार दिख जाती हैं जिन्हें पहली बार देखा हो। इन कारों की खास बात ये होती है कि गूगल सर्च करने पर भी इनकी कंपनी और मॉडल का पता नहीं चलता। दरअसल, कई लोग कारों को मोडिफाई करके उनका डिजाइन पूरा बदल देते हैं। एक जैसी ही कार एक बार फिर कैमरे में कैद हुई है। इस कार का ऑरिजनल मॉडल और कन्वर्टिबल मॉडल में जमनी-आसमान का अंतर है। दरअसल, हम यहां जिस कन्वर्टिबल कार की बात कर रहे हैं वो मारुति 800 है। कार को ओनर ने इसे सुजुकी कैपुचिनो जैसी कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार में बदल दिया गया है। मारुति सुजुकी 800 को कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार में बदलने का यह खास वीडियो मैग्नेटो 11 ने अपने चैनल YouTube पर शेयर किया है। इस स्पोर्ट्स कार के फ्रंट में सुजुकी कैपुचिनो से प्रेरित फ्रंट फेसिया और चौड़े व्हील आर्च हैं। इसमें हेडलाइट्स ...