विशेष संवाददाता, मार्च 2 -- BSP Meeting Today: बसपा सुप्रीमो मायावती अपनी पार्टी को फिर से मजबूत करने के मिशन पर हैं। रविवार को उन्‍होंने एक बार फिर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक बुलाई है। पिछले चंद महीनों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह तीसरी बैठक होने जा रही है। पार्टी सूत्रों की मानें तो मायावती बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के दायित्वों में बदलाव की घोषणा कर सकती हैं। इसमें पार्टी के पुराने नेताओं को अहम जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं। बताया जा रहा है कि मौजूदा कार्यकारिणी के कार्यप्रणाली से वह खुश नहीं हैं, इसीलिए वह चौंकाने वाली घोषणा भी कर सकती हैं। मायावती ने रविवार को स्टेट कार्यालय लखनऊ में 11 बजे ऑल इंडिया के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने और जनाध...