बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- चोला रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल में बंद किये गये महानंदा एक्सप्रेस के ठहराव को क्षेत्रीय जनता की मांग पर जनप्रतिनिधियों ने दोबारा से से शुरू कराया है। रविवार को चोला रेलवे स्टेशन पर गौतमबुद्धनगर सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंडल रेल प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि अलीपुरद्वार दिल्ली जंक्शन महानंदा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15484/84 का ठहराव रविवार शाम से नियमित रूप से किया गया है। जिसका समय दिल्ली की तरफ जाने का 6:33 से 6:35 होगा। चोला रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रयास से गाड़ी का ठहराव शुरू कराया गया है। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को इसका लाभ ...