बदायूं, फरवरी 26 -- बिल्सी। बिल्सी के श्रीसंकट मोचन दरबार में मंहत संजय शर्मा समेत भक्तों ने हनुमान बाबा पर होली के उपलक्ष्य में विशेष चोला चढ़़ाया। सबसे पहले श्री बालाजी महाराज को गंगा जल से स्नान कराया गया। फिर बाबा को चोला चढ़ाने का कार्य शुरू किया गया। बाबा को चांदी के वर्क अर्पण कर श्रृंगार किया गया। इधर, नगर के तहसील रोड स्थित शिव शक्ति ओम मंदिर भक्तों ने एवं गुधनी खौंसारा स्थित बलदेव धाम पर आचार्य ललित शर्मा द्वारा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ हनुमानजी पर चोला चढ़ाकर भव्य श्रृंगार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...