बदायूं, अगस्त 20 -- नगर के शिव शक्ति ओम मंदिर पर मंगलवार को सेवादारों द्वारा श्री बालाजी महाराज पर चोला चढ़़ाकर भव्य श्रृंगार किया गया।श्री बालाजी महाराज को गंगा जल से स्नान कराया गया। फिर राम नाम का जप करते हुए बाबा को चोला चढ़ाने का कार्य शुरू किया गया। बाबा को चांदी के वर्क अर्पण कर श्रृंगार किया गया। हुनमान चालीसा का पाठ किया गया। बाद में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर सौरभ देवल, अभिषेक देवल, देवांश देवल, उदयराज कोहली, संदीप माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। इधर, तहसील क्षेत्र के गांव खौंसारा स्थित बालाजी धाम पर आचार्य ललित शर्मा और मोहल्ला संख्या चार स्थित संकट मोचन दरबार में मंहत संजय शर्मा ने बाबा का भव्य श्रृगार कर पूजा-अर्चना की। बाद में सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...