वाराणसी, सितम्बर 14 -- दानगंज, संवाद। चोलापुर थाना क्षेत्र के चार गांवों में बीते तीन रात से ड्रोन देखे जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत है। साहस करके कुछ लोगों ने ड्रोन का पीछा किया, लेकिन उन्हें यह पता नहीं लग पाया कि इसे कौन उड़ा रहा है। डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि ड्रोन उड़ाकर परेशान करने की शिकायत मिलती है तो शरारती तत्वों को चिह्नित करके कार्रवाई होगी। ग्रामीणों के अनुसार कपिसा, बेनीपुर, लखनपुर और बभनपुरवा गांव में बीते 11 सितंबर की रात से तीन से पांच की संख्या में ड्रोन करीब घंटे भर तक मंडराते रहते हैं। कपिसा गांव में बीते 11 सितंबर और बेनीपुर कला गांव में बीते 12 सितंबर की रात लोगों ने पीछाकर ड्रोन पकड़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें जानकारी नहीं हो सकी। यह सिलसिला रात करीब 12 बजे शुरू होता है। एक घंटे तक इधर-उधर ड्रोन...