मधुबनी, दिसम्बर 28 -- बिस्फी । छछुआ गांव में ग्रामीणों ने एक युवक को चोर होने के संदेह में पकड़ लिया।दरअसल ग्रामीणों की गिरफ्त में आया युवक छछुआ-असराहा-केवटी सड़क पर बाइक लेकर खड़ा था।संदेह होने पर उसे ग्रामीण पकड़ कर छछुआ ले आये।घटना की सूचना बिस्फी थाना प्रभारी अविनाश कुमार को दी।मौके पर थानाध्यक्ष युवक से पूछताछ की।घटना के बारे में गांव के मुखिया एवं सरपंच से भी जानकारी ली।पुलिस द्वारा थाने पर भी उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी।थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में युवक की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं पायी गयी। इस कारण सनहा दर्ज करने के बाद उसे छोड़ दिया गया।इससे संबंधित एक भीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।हिन्दुस्तान वायरल भीडीओ की पुष्टि नहीं करता है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...