अमरोहा, अगस्त 5 -- चोर होने के शक में बिजनौर के एक युवक को खंभे पर रस्सियों से बांध दिया गया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक छोटा चाकू बरामद हुआ। मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों ने उसके मानसिक रूप से परेशान होने की बात कही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शांति भंग करने के आरोप में चालान किया है। मामला सोमवार दोपहर कस्बे की नई बस्ती का है। यहां एक अंजान युवक को घूमते हुए देख आसपास मौजूद लोगों को उसके चोर होने का शक हुआ। युवक को पकड़कर भीड़ ने शोर मचा दिया। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पकड़े गए युवक को रस्सी से खंभे पर बांध दिया गया। वहीं तलाशी लेने पर युवक के पास से एक छोटा चाकू भी बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने खुद को बिजनौर जिले के चांदपुर कस्बे का निवासी बताया। वहीं इसके कुछ ही देर बाद उसके परिजन भी तलाश करत...