शामली, नवम्बर 2 -- थानाभवन रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक युवक की स्टेशन मास्टर द्वारा बेरहमी से पिटाई करने और बंधक बनाकर रखने का आरोप लगा है। पीड़ित जाहिद पुत्र वाहिद निवासी थाना भवन ने थाने में तहरीर देकर स्टेशन मास्टर अमजद निवासी गांव बलवा गुजरान समेत अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।पीड़ित जाहिद ने बताया कि उसका बेटा और भांजे का बेटा किसी रिश्तेदार को लेने के लिए रेलवे स्टेशन गए थे। तभी स्टेशन मास्टर अमजद ने दोनों बच्चों को मोबाइल चोर बताकर पकड़ लिया और बिना किसी सबूत के उनकी पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उसने दोनों बच्चों को बंधक बना लिया। जैसे ही यह सूचना जाहिद को मिली, वह मौके पर पहुंचा, तो स्टेशन मास्टर अमजद ने उसके साथ भी गाली-गलौज करते हुए स्टेशन के अन्य कर्मचारियों और कुछ बाहरी लोगों को बुला लिया...