प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 28 -- परियावां/लवाना, हिन्दुस्तान संवाद। साथी के साथ दावत खाकर बाइक से घर लौट रहे युवक को चोर-चोर कहकर लोगों ने घेरकर पीटा। गांव ले जाकर भी पीटा। पुलिस पहुंची तो किसी तरह घायल को बचाया गया। मौके पर मिले लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गई और 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। नवाबगंज थानाक्षेत्र के मुजेड़ी लवाना भवानीगंज गांव निवासी राजेश पटेल शनिवार को अपने साथी के साथ बाइक से मुरस्सापुर गांव दावत खाने गया था। दावत खाकर देर रात घर लौटते समय जैसे ही वह लोग सिन्दुराईपुर गांव के पास पहुंचे तो अदलाबाद गांव के कुछ लोगों ने चोर-चोर का शोर मचाकर उनको रोककर मारा पीटा। राजेश को लोगों ने गांव भी ले जाकर मारापीटा। जबकि उसका साथी भाग निकला और पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल को छुड़ाया। उसी ...