श्रावस्ती, सितम्बर 29 -- श्रावस्ती, संवाददाता। चोर समझ ग्रामीणों ने एक युवक को बंधक बना लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर दी। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। सिरसिया थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में रविवार रात में ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझ कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने रस्सी से बिजली के खम्भे में बांध दिया और पिटाई करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वायरल वीडिया देख युवक के पिता सिरसिया क्षेत्र के पैकौरी निवासी परसुराम गांव के अन्य लोगों के साथ रात में ही बेलहरी गांव पहुंच कर युवक की पहचान अपने पुत्र राजू के रूप में की। पिता ने पुत्र राजू को छुड़ाने के साथ ही डायल 112 पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर थाने चल...