धनबाद, जुलाई 13 -- महुदा। भाटडीह ओपी क्षेत्र के मुरलीडीह में शनिवार को ग्रामीणों ने चोर समझकर एक युवक को पकड़कर भाटडीह ओपी पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में हो रही चोरी को लेकर गांव के लोग सजग हैं। दोपहर में एक युवक मुरलीडीह बस्ती में आकर गांव के चारों तरफ घुम रहा था। ग्रामीणों को संदेह हुआ तो उसे पकड़कर पूछताछ की परंतु वह कुछ नहीं बता रहा था। इसकी सूचना भाटडीह ओपी पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर एएसआई श्याम किशोर शर्मा गांव पहुंचे और उस व्यक्ति को पकड़कर ओपी लाया। एएसआई द्वारा पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह संथालडीह थाना क्षेत्र के कांकी बस्ती निवासी तपन कोड़ा का पुत्र राजु कोड़ा है। शुक्रवार संध्या बड़े भाई के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बड़े भाई द्वारा मारपीट करने पर वह घर छोड़कर रात में बीएन...