शामली, अगस्त 5 -- चोर समझकर एक युवक को पीटना गांव पेलखा निवासी ग्रामीणों को भारी पड़ गया। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से परेशान होकर ग्रामीणों ने एसपी से मुलाकात कर न्याय गुहार लगाई है। थाना गढीपुख्ता के गांव पेलखा निवासी कंवरपाल पुत्र दयाराम ने गांव के अन्य लोगों के साथ एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि घर में खटपट होने की आवाज पर जाग हो गई थी। देखा कि एक व्यक्ति तारों की दीवार में फंस गया है। जिससे भागते समय गिरकर चोट लग गई और युवक को पकड़कर थाना गढीपुख्ता पुलिस को सौंपा दिया गया। पूछताछ में पकडे गए युवक ने अपना नाम वंश पुत्र सुमित निवासी गांव ताना बताया। जिसकी पुलिस ने रात्रि में ही डॉक्टरी कराकर छोड़ दिया था। अब पकड़े गए युवक ने उल्टा फर्जी शिकायत कर चोर समझकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उन्होंने ...