सिद्धार्थ, सितम्बर 15 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद चोर का अफवाह इस कदर फैल गया है कि लाठी-डंडा लेकर भीड़ किसी पर भी टूट पड़ रही है और मारपीट कर घायल कर दे रही है। बांसी कस्बे में चोर समझ कर मोहल्ला वासियों ने बोलेरो पर लाठी डंडा से हमला कर दिया। इसमें बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो लोगों को हल्की चोटें आई। कोतवाली पुलिस और सीओ के मौके पर पहुंचने पर मामला शांत हो सका। संतकबीरनगर जनपद के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र से एक बोलेरो में एक महिला समेत चार लोग जिसमें एक पुलिसकर्मी भी थे, सवार होकर बांसी के मंगल बाजार की तरफ से आब्दी तिराहे के पास शनिवार की रात लगभग 11:30 बजे जैसे ही पहुंचे, मोहल्ले के लोग चोर समझ कर लाठी डंडा आदि लेकर बोलेरो पर टूट पड़े। बोलेरो में सवार लोगों की पिटाई भी की, बोलेरो को लाठी डंडा मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घट...