महाराजगंज, सितम्बर 26 -- हराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फरेंदा थाना क्षेत्र के गोपलापुर शाह गांव में एक युवती को गांव वालों ने चोर समझकर बुरी तरह मारा पीटा और हाथ पैर भी बाधने की कोशिश की गयी। पिटाई की घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जांच-पड़ताल में युवती की पहचान एक मानसिक रोगी के रूप में हुई। वह नगर पंचायत आनन्दनगर की वार्ड नम्बर पांच दीनदयाल उपाध्याय नगर की रहने वाली है। परिजनों के मुताबिक वह मानसिक रोगी है। 20 सितम्बर को रात्रि 8 बजे से घर से निकल गयी थी। युवती के भाई ने बहन की पिटाई के आरोप में गोपलापुर शाह गांव के आधा दर्जन नामजद समेत अन्य ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई के लिए फरेंदा थाना में तहरीर दिया है। थानाध्यक्ष प्रशान्त पाठक ने बताया कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...