शामली, अगस्त 11 -- क्षेत्र के गांव कंजरहेड़ी में चोरों की अफवाहों के बीच एक मंदबुद्धि युवक चोर समझ कर पिटाई कर घायल करने का मामला सामने आया हैं। घायल युवक के परिजनों द्वारा थाना बाबरी पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई हैं। क्षेत्र के गांव कंजरहेड़ी मे शनिवार की रात्रि में चोरों का शोर शराबा हुआ जिसमें एक मंदबुद्धि युवक को कुछ ग्रामीणों द्वारा पकड़ रखा था। मंदबुद्धि युवक बोलने में असमर्थ था उसकी इस असमर्थता को ग्रामीणों द्वारा जानबूझ कर न बोलना मानते हुए उसकी पिटाई कर दी, तथा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मंदबुद्धि युवक की पहचान अफसर पुत्र दिलशाद निवासी बनतीखेड़ा के रूप में हुई। ग्रामीणों द्वारा की गई मंदबुद्धि युवक की पिटाई से युवक की पीठ पर अनेक निशान हुए हैं। रात्रि में ही युवक के परिजनों को वीडियो से मंदबुद्धि युवक की प...