गंगापार, दिसम्बर 1 -- इलाके के बांका जलालपुर में एक महिला को चोर समझकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। मऊआइमा थाना क्षेत्र के बांका जलालपुर में बीती देर रात लगभग 11:30 बजे ग्रामीणों ने चोर समझकर एक महिला को पकड़ लिया जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। देखते ही देखते ग्रामीण की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। हालांकि पकड़ी गई महिला को विवाह उसी घर में हुआ था। जिसका शादी के बाद से विवाद का मामला सामने आया है, जो इन दिनों अपने मायके में रह रही है। हालांकि शिव मूरत द्वारा थाने में चोरी की नीयत से घर में घुसने की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। उक्त मामले में थाना प्रभारी मऊआइमा पंकज अवस्थी का...