पीलीभीत, अगस्त 6 -- जहानाबाद। कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में आए दिन चोरों के आने की अफवाह को लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार रात थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर खास में रात 12 बजे एक बाइक पर सवार दो युवक जाते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों ने चोर होने का शोर मचाते हुए उक्त दोनों युवकों को घेरकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उनसे पूछताछ की लेकिन दोनों युवक शराब पीए हुए थे। इस कारण ग्रामीणों की बात का जबाव नहीं दे पा रहे थे। इस पर ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पुलिस को दी गई तो जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों युवकों को थाने ले आई। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपने नाम गंगाशरण और सोमपाल निवासी ग्राम भानपुर बताया। पुलिस ने दोनों युवकों का शांतिभंग में चालान कर दिया है। इसके अलावा सोमवार रात साढ़े नौ बजे थाना ...