मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- बुढ़ाना। कस्बे में करबला रोड पर चोर समझकर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप है। युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो भी वायरल होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में बुढ़ाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर एसपी देहात आदित्य बंसल ने मौके पर पहुंच कर परिजनों व आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए कई महिला व पुरुषों को हिरासत में लिया है। बुढ़ाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है। गत दिवस रविवार की सुबह करबला रोड पर कुछ युवकों ने मोहल्ला पछाला निवासी 30 वर्षीय मोनू पुत्र जसवीर की चोर समझकर पिटाई कर दी। आरोपियों का कहना था कि युवक रियाज मलिक के मकान में घूसकर चोरी करने का प्रयास कर रहा था। मोनू पिटाई के बाद अपने घर ...