बांदा, अप्रैल 24 -- बांदा। संवाददाता घर के बाहर सो रहे दिव्यांग ने चोर समझकर दबंगों को टोक दिया। इससे नाराज दबंग दिव्यांग को उठाकर तलाब किनारे ले गए। उसे बदूंक की बटो से पीटा। इसके बाद पानी में फेक दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जसपुरा थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव निवासी 42 वर्षीय दिव्यांग उदयपाल पाल बुधवार की रात घर के बाहर सो रहा था। रात करीब दो बजे तीन लोग बंदूक लेकर निकलने अधेरे में उसने चोर समझकर उन्हे टोक दिया। इससे नाराज दबंग उसे बिस्तर समेत तालाब के किनारे ले गए। उसे बंदूक की बट से पीट कर जख्मी कर दिया और पानी में फेंक दिया। चीखपुकार सुनकर पड़ोसी ने टार्च की रोशनी दिखाते हुए ललकारा। इस पर दबंग मौके से फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल ने बताया कि वह दो लोगों को पहचानता है। घटना की सूचना पुलि...