संतकबीरनगर, सितम्बर 16 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर के उस्का कला मोहल्ले में रविवार की रात गोरखपुर के रहने वाले युवक को चोर समझ कर कुछ लोगों ने खंभे में बांध कर बुरी तरह से मारापीटा। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक की जान बचाई। सोमवार की देर शाम कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने एक गांव के प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के सखनी गांव निवासी 26 वर्षीय सुदर्शन निषाद पुत्र राम आसरे ने बताया कि वह अपने बगल गांव के रहने वाले विनोद के साथ रोजगार के सिलसिले में रविवार को गुजरात के सूरत शहर जाने के लिए घर से दिन में करीब साढ़े तीन बजे निकले। गोरखपुर से ट्रेन पकड़ कर दोनों गुजरात जा रहे थे। उसका साथी विनोद खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर उतर गया। वह भी साथी विनोद की तलाश करने के लिए ट्रेन से उतर...