मेरठ, जुलाई 30 -- लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र की शौकत कॉलोनी में एक युवक को कॉलोनी के लोगों ने चोर समझकर पकड़ लिया। कॉलोनी के लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। लिसाड़ी गेट में इस प्रकार का दूसरा मामला प्रकाश में आया है दो दिन पहले लिसाड़ी गेट के शौकीन गार्डन में चोरी के सपने युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। शौकत कॉलोनी निवासी महिला रहमती का आरोप है कि रात करीब 2 बजे वह अपने परिवार के साथ अपने मकान में सो रही थी, तभी कुछ युवक उसके मकान पर पहुंचे और गेट खुलवाने का प्रयास करने लगे। उसने गेट खोलने से मना किया तो उन्होंने मकान की छत से अंदर घुसने की बात कही। जिसके बाद महिला और उसके परिवार वालों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए उन्होंने एक युवक को पकड़ लिया। कॉलोनी के लोगों ने उसकी पिटाई क...