अयोध्या, सितम्बर 26 -- बाबा बाजार संवाददाता। बाबा बाजार थाना क्षेत्र के लोहटी सरैया गांव में भवली गांव से आए एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीट दिया। पुलिस ने इस मामले में चार नामजद एवं 100 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि वह युवक अपने एक दोस्त से मिलने लोहटी सरैया गांव आया था। ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर न केवल पकड़ लिया बल्कि जमकर पिटाई भी की। कुछ समय तक उसे बंधक भी बनाकर रखा। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में चोरी की अफवाहें इतनी फैली हुई हैं कि लोग बिना जांच-पड़ताल किए ही लोगों की पिटाई कर रहे हैं। थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे अफवाहों पर...