गंगापार, सितम्बर 24 -- शंकरगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत गाढ़ा कटरा में मंगलवार की देर रात एक 50 वर्षीय मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को ग्रामीणों ने चोर समझकर पिटाई कर दी। अचानक गांव में पहुंचे इस अनजान व्यक्ति पर ग्रामीणों को संदेह हुआ और उन्होंने उसे पकड़ लिया।सुबह घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने शंकरगढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और युवक को वहीं छोड़कर लौट गए।बाद में ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने पूछताछ की, जिसमें युवक ने अपना नाम फूलचंद यादव पुत्र कोयल यादव, निवासी बेलगढ़िया देवकली, थाना चिल्हिया, जनपद सिद्धार्थनगर बताया। उसने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व गुजरात से गोरखपुर पहुंचा था। शंकरगढ़ कैसे आ गया नही पता। एवं भटकते-भटकते गाढ़ा कटरा गांव पहुंच गया।ग्राम प्रधान की पहल पर युवक के परिजनों से संप...