बरेली, अगस्त 4 -- नईया रानी गांव में एक मानसिक मंदित बालक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के दौरान बालक केवल अपना नाम बता पाया। सीबीगंज पुलिस ने बालक को अपने संरक्षण में लेकर एसीएम द्वितीय के समक्ष पेश किया। एसीएम ने बालक को रजऊ परसपुर स्थित मनोसमर्पण सेवा संस्थान में दाखिल करने का आदेश किया। इसके बाद सीबीगंज पुलिस ने बालक को मनोसमर्पण सेवा संस्थान में भर्ती करा दिया। मनोसमर्पण के फाउंडर शैलेश शर्मा ने बताया कि बालक बहुत डरा हुआ है। उसे सामान्य स्थिति में लाने के लिए उसकी काउंसलिंग की जा रही है। उन्होंने पुलिस को साधुवाद दिया। कहा कि आजकल अफवाहों के चलते लोग अंजान लोगों के साथ खराब व्यवहार कर रहे हैं। पुलिस की सतर्कता से बच्चे की जान बच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...