गोरखपुर, सितम्बर 28 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 19 मुख्य चौराहे के पास शनिवार की शाम एक युवक शराब के नशे में धुत होकर मकान में घुस गया। महिलाओं के शोर मचाने पर आस-पास के लोग और व्यापारी जुट गए और युवक को चोर समझकर पीट दिया। बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। युवक की पहचान भगवानपुर गांव निवासी रहिम के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाम करीब सात बजे रहिम नशे की हालत में दुर्गा पंडाल के पास एक मकान में घुस गया। अचानक महिला के चिल्लाने पर लोग इकट्ठा हो गए और उसे पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पीपीगंज पुलिस पहुंची और भीड़ से युवक को छुड़ाकर इलाज के लिए भेजा। घायल युवक को एंबुलेंस से जंगल कौड़ियां अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...