हाथरस, अगस्त 27 -- हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के गांव औंदुआ में चोर समझ कर लोगों ने एक नशेड़ी को पकड़ लिया। उसे खंभे से बांधकर जमकर पीटा। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की जांच पड़ताल में आरोपी नशेड़ी पाया गया, जिसके बाद उसका शांतिभंग में चालान कर दिया गया। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव औंदुआ में ग्रामीणों ने एक नशे में धुत युवक को चोर समझकर पकड़ लिया। उन्होंने उसको खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई कर डाली। वहां भीड़ जमा हो गई और लोग युवक से पूछताछ करते रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को बंधन मुक्त कराया। पुलिस ने इस युवक के बारे में काफी जांच पड़ताल की तो पता चला कि युवक नशे की हालत में था और वह चोर नहीं था। पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...