मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टिल्ला पर चोर समझकर दो युवकों की पिटाई की गयी। मौके पर आये पुलिसकर्मियों ने भी दोनों युवकों की पिटाई कर दी। चार दिन पूर्व हुए मामले का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। चार दिन पूर्व मोहल्ला रामलीला टिल्ला पर गली में घूम रहे दो युवकों को लोगों ने पकड लिया। चोर समझकर दोनों युवकों की पिटाई की गयी। उसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गयी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भी दोनों युवकों की डंडे से पिटाई कर दी। पुलिस दोनों युवकों को पकडकर चौकी पर ले गयी। जांच में पता कि दोनों युवक रामलीला टिल्ला के ही रहने वाले है। दोनों युवक नशे के आदि है। नशा करने के लिए गली में घूम रहे थे। दोनों को चोर समझकर पुलिस ने पकड लिया और पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने दोनों यु...