जौनपुर, सितम्बर 28 -- खुटहन(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के लोनियापट्टी गांव में चार दिनों से बंद चल रही विद्युत आपूर्ति के साथ ही चोरी और ड्रोन की अफवाह से भयभीत ग्रामीण रात में पहरा दे रहे थे। शुक्रवार की रात में फाल्ट ढूंढने निकली बिजली विभाग की टीम को ग्रामीणों ने चोर समझकर बंधक बना लिया। चोर-चोर कहकर अवर अभियंता और संविदा लाइनमैनों को पीट दिया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को मुक्त कराया। जहां जेई की तहरीर पर ग्राम प्रधान सहित चार नामजद के अलावा 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। अवर अभियंता श्याम अवध यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शाहगंज से 132 केवीए सप्लाई जो पिलकिछा उपकेंद्र पर जाती है। रात लगभग दस बजे कहीं से ब्रेकडाउन हो गई। फाल्ट ढूंढकर उसे ठीक करने के लिए अपने स...