बुलंदशहर, अगस्त 5 -- औरंगाबाद क्षेत्र के गांव मैथना जगतपुर में टैक्सी चालक को चोर समझकर लोगों ने पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर चालक को छोड़ दिया। वहीं गांव पोथ भी चोर घुसने की सूचना पर हड़कंप मच गया। गांव रजवाना निवासी जाकिर टैक्सी चालक है। सोमवार रात डेढ़ बजे सवारियों को छोड़कर गांव लौट रहा था। रास्ते में शौच करने के लिए गाड़ी साइड में खड़ी कर दी। गांव के लोग मौके पर आ गए और उन्होंने चोर समझकर चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर डाली। ग्रामीणों ने थाना पुलिस को फोन कर सूचना दी कि चोर को पकड़ लिया है। दो गाड़ी भरकर पुलिस गांव पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पूछताछ में पता चला कि युवक किराए पर टैक्सी चलाता है। पुलिस ने जांच करके उसे छोड़ दिया। गांव पोथ में भी सोमवार रात करीब नौ बजे चोरों के गांव में आने का शोर म...