मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरनगर। शेरनगर गांव के रास्ते पर बाइक से घर जा रहे युवक को लोगों ने चोर समझकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने युवक पर रॉड से हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। युवक ने एक मकान में घुसकर जान बचाई। वहीं मोहल्ला सुभाषनगर में मोबाइल टावर पर एक चोर के चढ़े होने की अफवाह फैल गई। सैकड़ों लोग टावर के नीचे जमा हो गए, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों का समझाकर वापस भेजा। जनपद में कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में चोर होने की अफवाह फैल रही है। देर रात नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरनगर निवासी मोहसिन रात्रि में अपनी गाड़ी ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी कर बाइक से घर आ रहा था। शेरनगर के रास्ते पर कुछ युवकों ने उसे रोक लिया। मोहसिन ने अपना नाम व पता बताया, लेकिन भीड़ ने चोर समझकर उसके साथ मारपीट कर रॉड सि...