संभल, जुलाई 7 -- चंदौसी, संवाददाता। थाना बनियाठेर के गांव देवरखेड़ा में एक निर्माणाधीन मकान से चोर हजारों की चोरी कर ले गए। चोरी की तहरीर थाना बनियाठेर में दी गई है। इस पूर्व भी थाना क्षेत्र में कई जगह चोरी हो चुकी हैं। थाना बनियाठेर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात चोरों ने थाना क्षेत्र के गांव देवरा खेड़ा में निर्माणाधीन घर को निशाना बना लिया l जहां से चोर सबमर्सिबल की मोटर व केवल स्टार्टर चोरी करके ले गए। जब सुबह मकान पर काम करने वाले मजदूर पहुंचे तो चोरी होने की जानकारी हुई। मजदूरों ने मकान स्वामी अशोक नगर कालोनी निवासी दीवान सिंह पुत्र सोमपाल सिंह को हुई। उसके बाद वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को चोरी की जानकारी दी। दीवान सिंह ने बताया कि मकान के बाहर जनरेटर भी रखा था अगर चोर उसको ले जाते तो बड़ा नुकसान हो जाता। ...