नई दिल्ली, जुलाई 10 -- नई दिल्ली। शाहदरा के जीटीबी एन्क्लेव इलाके में चोर एक घर से लाखों के गहने और फ्लैट के कागजात चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित मोहम्मद रहीम खान परिवार के साथ शिफ्टिंग के लिए बाहर गए थे। शाम को लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। ट्रॉली बैग समेत सोने के गहने और जरूरी दस्तावेज गायब थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...