मैनपुरी, सितम्बर 13 -- भोगांव। नगर के मोहल्ला पथरिया निवासी अवधेश यादव की मदन इंटर कॉलेज के सामने जीटी रोड किनारे विशाल एग्रीफील्ड नाम से दुकान है। यहां लोहे के गेट आदि बनाए जाते हैं। अवधेश यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से दुकान से सामान चोरी हो रहा था। शक तब हुआ जब गेट निर्माण के लिए सामान की जरूरत पड़ी और कुंडा आदि गायब मिले। अवधेश ने अपने चार-पांच दुकानदार साथियों के साथ मिलकर दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी शुरू कर दी। बीती रात लगभग तीन बजे कैमरे में एक युवक चोरी करते दिखाई दिया। अवधेश और अन्य दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया और मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। पकड़े गए युवक ने अपना नाम शिवम गिहार निवासी गिहार कालोनी बताया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दुकानदारों ने लगातार हो रह...