पटना, दिसम्बर 26 -- बिहार में खाद की तस्करी का वीडियो दिखाकर आरजेडी ने नीतीश सरकार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव पर निशाना साधा है। राजद की ओर जारी किए गए वीडियो में खाद की बोरियों की तस्करी दिखाई जा रही है। और लिखा लिखा है कि बिहार के किसानों के हिस्से की खाद /उर्वरक की बेरोकटोक, बेधड़क चल रही है बिहार नेपाल सीमा पर तस्करी! भाजपा नीतीश सरकार, कृषि मंत्री राम कृपाल यादव, कृषि मंत्रालय और पुलिस-प्रशासन, सभी की इसमें है मिलीभगत है! वहीं इस मामले पर कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने करारा जवाब दिया है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) खुद चोर और भ्रष्टाचारी है, और वही इस मुद्दे पर शोर मचा रहे हैं। उन्होंने चुनौती दी कि राजद यदि यह आरोप साबित कर देता है, कि उनके संरक्षण में यह सब हो रहा है, तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। बिहार के किसानों...