बरेली, अगस्त 11 -- भोजीपुरा। दोस्त की बहन के घर से राखी बंधवाकर लौट रहे तीन युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो शराब के नशे में होने के कारण बाइक दौड़ाकर वे पड़ोसी के घर में घुस गए। मगर वहां चोर का शोर मचाकर उनसे मारपीट शुरू कर दी गई। इसी बीच पुलिस पीछे से पहुंची तो गांव वालों ने पुलिसकर्मियों से भी धक्कामुक्की कर दी। इस मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। भोजीपुरा के गांव दलपतपुर निवासी विशाल रुद्रपुर में नौकरी करता है। शनिवार को वह रुद्रपुर से पीलीभीत में रहने वाले दोस्त घुंघचाई के गांव दिलावपुर निवासी शिवम शुक्ला और न्यूरिया कला के गांव माधवपुर निवासी अमन के घर गया। वहां से राखी बंधवाकर दोनों दोस्तों के साथ विशाल अपने गांव दलपतपुर जा रहा था। रात करीब 12 बजे भोजीपुरा में बसुधरन ढाल पर गश्त...