मुजफ्फर नगर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरनगर। मोरना में मानसिक रूप से बीमार एक युवक को चोर बताकर पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो कब का है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि भी नहीं करता। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना में करहेड़ा मार्ग पर कुछ युवकों ने जानसठ के रहने वाले एक युवक को रोक लिया। इसके बाद उसे पेड़ से बांधकर पीटा गया। आसपास खड़े अन्य युवक ने मोबाइल से वीडियो बना ली और उसे वायरल कर दिया। बाद में ग्रामीणों को पता चला कि पीड़ित युवक चोर नहीं है, वह मानसिक रूप से बीमार है। इसके बाद ग्रामीणों ने मारपीट करने और अफवाह फैलाने वाले युवकों पर कार्रवाई की मांग की। इस सबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि म...