शामली, अगस्त 4 -- थाना भवन में दो दिनों से रात के समय ड्रोन उड़ने जैसी अफवाहों के चलते लोग भयभीत हैं गांव मंडी हसनपुर में देर रात काम से अपने घर लौट रहे युवक को संदिग्ध एवं चोर बताते हुए लोगों ने युवक पर हमला कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाभवन क्षेत्र के गांव मंडी हसनपुर निवासी 26 वर्षीय सोनू कुमार पुत्र सतपाल सिंह शामली में एक कंप्यूटर की दुकान पर कार्य करता है। सोनू कुमार ने बताया कि जैसे ही वह पास के गांव महमूदगढ़ के तालाब के पास पहुंचा, तभी कुछ युवकों ने चोर चोरे का शोर मचाते हुऐ उसे घेर लिया और उस पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल सोनू कुमार किसी तरह जान बचाकर अपने गांव पहुंचा और परिजनों के साथ थानाभवन थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। परि...