आजमगढ़, सितम्बर 29 -- आजमगढ़, संवाददाता। सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में रविवार की रात चोरी के विवाद में दो पक्ष में मारपीट हो गई। डायल 112 पर चोर पकड़े जाने की सूचना मिली। पुलिस को चोर को लेने पहुंची तो एक पक्ष ने पुलिस के वाहन पर पथराव कर दिया। वाहन में बैठी एक महिला पुलिस कर्मी घायल हो गई। वाहन का शीशा टूट गया। पुलिस सात लोगों को हिरासत में लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...