दरभंगा, सितम्बर 7 -- बिरौल। थाना क्षेत्र के पघारी गांव में शुक्रवार की रात भैंस चोरी कर कर रहे चोरों का प्रयास विफल होने पर चोरों ने पशुपालक पर चाकू से हमला कर दिया। चोरों के हमले में पशुपालक बाबू नारायण झा बुरी तरह जख्मी हो गये। परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया। चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। इस बाबत पशुपालक की पत्नी रंजू देवी के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक नामजद चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार चोर पघारी गांव का ही मंगल यादव है। रंजू देवी ने विकास कुमार यादव, उसके पिता मंगल यादव, काली कांत चौधरी एवं अन्य दो-तीन व्यक्ति पर भैंस चोरी करने का प्रयास व पति को जख्मी करने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...