रुडकी, अगस्त 10 -- भिक्कमपुर में एक घर में घुसकर मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीण ने पकड़ लिया। इस पर चोर ने ग्रामीण के सिर पर सरिए से हमला कर दिया। जिससे ग्रामीण घायल होकर जमीन पर गिर गया और चोर मौके से फरार हो गया। शोर होने पर परिवार और गांव के लोग एकत्रित हो गए। गंभीर रुप से घायल ग्रामीण को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मामले में मृतक के भतीजे ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...