गिरडीह, अक्टूबर 11 -- गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा प्रोफेसर कॉलोनी निवासी सेवानिवृत शिक्षक शिवनारायण पाण्डेय के घर से चुराये गये जेवरात को जेवर दुकानदार के पास चोर ने एक लाख रुपये में बेचा था। वहीं 39 हजार रुपये एडवांस जेवर दुकानदार से चोर ने लिया था। सेवानिवृत शिक्षक के घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ीडीह निवासी हासिम अंसारी उर्फ हासिब उर्फ लुटेरा उर्फ सरफराज ने अकेले ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था। शुक्रवार को डीएसपी मुख्यालय वन नीरज कुमार सिंह ने पत्रकार सम्मेलन कर सेवानिवृत शिक्षक के घर चोरी हुए मामले का खुलासा किया। डीएसपी ने बताया कि मामले में चोर हासिम अंसारी एवं चोरी के जेवरात खरीदने वाले जेवर दुकान नगर थाना क्षेत्र के कुटिया मंदिर रोड निवासी रुपेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। हासिब ने पूछताछ में स्वीकारा अपराध ड...