दिल्ली, जून 5 -- दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों में बेलगाम फीस वृद्धि को लेकर रेखा सरकार घिरी हुई है। आम आदमी पार्टी भी लगातार पैरेंट्स की परेशानी बताकर बीजेपी सरकार पर हमलावर है। इस बीच नेता विपक्ष आतिशी ने दिल्ली सरकार पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि सरकार फीस रेगुलेशन वाला बिल चोर दरवाजे से लाना चाहती है। आतिशी ने कहा कि पैरेंट्स इस बिल के विरोध में है। कालकाजी सांसद ने कहा कि दिखावा करने के लिए बीजेपी सरकार ने एक बिल बनाया लेकिन इसे छुपाकर रखा गया है। यह बताता है कि दाल में कुछ काला है। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूलों को बचाने के लिए बीजेपी सरकार अध्यादेश ला रही है। बच्चों के अभिभावक निजी स्कूल की तानाशाही से परेशान होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद दिखावा करने के लिए बीजेपी सरकार ने एक बिल बनाया लेकिन इ...