वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 14 -- चोर और ड्रोन के शोर से गोरखपुर-बस्ती मंडल के जिलों के ग्रामीण इलाकों में दहशत है। आधी रात को आसमान में टकटकी लगाकर एक तरफ जहां लोग ड्रोन निहार रहे हैं तो वहीं दूसरे तरफ अगर कोई रात में दिखा तो चोर समझ कर उसकी पिटाई भी कर दे रहे हैं। गोरखपुर के गगहा में तो एक युवक की चोर के शक में ही पीट-पीट कर हत्या तक हो गई है। गोरखपुर-बस्ती मंडल में ड्रोन और चोर के शोर में अब तक 21 लोगों की पिटाई हो चुकी है। सबसे ज्यादा मानसिक रूप से बीमार युवक शिकार बने हैं। सिद्धार्थनगर और बस्ती में चोर के शक में सबसे ज्यादा लोग पिटे हैं दोनों जिलों में 12 घटनाएं हुई हैं। वहीं महराजगंज और संतकबीरनगर में भी दो वारदात सामने आई है। चोर समझ कर लगातार हो रही पिटाई की इन घटनाओं पर पुलिस अलर्ट है और लोगों को जागरुक कर रही है। बताया जा रहा है क...