वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 28 -- यूपी के गोरखपुर में चोर और ड्रोन के शोर से लोगों की नींद उड़ी हुई है। लोग रात-रात पहरा दे रहे हैं। चोरों के संदेह में कई निर्दोष मारे-पीटे जा चुके हैं। देर रात चोरी-छिपे मिलने पहुंचे प्रेमी भी इसी संदेह में गांववालों के शिकंजे में आ गए। पुलिस की जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का निकला और हवालात पहुंच गए। ऐसे मामलों में तीन प्रेमियों का पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया है। कुछ की भीड़ ने पिटाई भी कर दी। इन घटनाओं ने पुलिस को भी असमंजस में डाल दिया है। एक ओर गांव वालों की सतर्कता है, तो दूसरी ओर प्रेम-प्रसंग की हकीकत। अक्सर भीड़ के दबाव और तनावपूर्ण माहौल में पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रेमियों का चालान कर देती है। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाता है, लेकिन हवालात की एक रात प्रेमियों के लिए बड़ी स...