कौशाम्बी, सितम्बर 18 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद चोर-चोर का शोर मचाकर विक्षिप्त महिला की पिटाई किए जाने के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की पहचान कराई जा रही है। जल्द ही उनको भी पकड़ा जाएगा। इस मामले में एसपी के आदेश पर हरकत में आई सिराथू चौकी पुलिस ने कार्रवाई की है। सिराथू चौकी प्रभारी विजय शंकर मौर्य ने दर्ज कराए गए मुकदमे के हवाले से बताया कि 16 सितंबर को वह गश्त पर निकले थे। इस दौरान पता चला कि रामलाल का पूरा मोहल्ले में कुछ लोग एक महिला को बेरहमी से पीट रहे हैं। घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ था। हालांकि, हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। चौकी प्रभारी के मुताबिक जब वह मौके पर पहुंचे तो सच में महिला को पीटा जा रहा था। महिला मनोरोगी थी। पुलिस ने उसे भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया...