गौरीगंज, सितम्बर 9 -- 6 सितम्बर को परीक्षा देकर आ रहे युवक व उसके भाई की ग्रामीणों ने की थी पिटाई कमरौली। संवाददाता बीते शनिवार की देर शाम यूपीएसएससी पीईटी की परीक्षा देकर लौट रहे युवक व उसके भाई को चोर कहकर पीटने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। सुलतानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र के जरईकला निवासी राहुल पुत्र गयाप्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 6 सितम्बर को वह पीईटी क परीक्षा देकर बरेली जिले से आ रहा था। रोडवेज बस चालक ने उसे रात साढ़े 10 बजे उतेलवा बाईपास पर जगदीशपुर जाने के लिए उतार दिया। जिसके बाद उसने फोन कर अपने भाई को बुलाया। भाई के आने तक वह मगरौरा ईदगाह के पास लगी लाइट के पास रुक गया। इसी बीच उसका भाई भी आ गया। तभी वहां पहुंचे दो लोग उससे नाम पता पूछने लग...