अमरोहा, जुलाई 23 -- ड्रोन के संग चोरों की अफवाह पंख लगाकर उड़ रही हैं। गांव की तो छोड़िए शहरों के लोग भी अफवाह की गिरफ्त में हैं। मंगलवार को ऐसी ही एक अफवाह के चलते घंटों हंगामा होता रहा। नगर कोतवाली क्षेत्र के एचएसएस पब्लिक स्कूल के पास दीपपुर मार्ग पर मोहल्ले के ही निवासी फारूक पुत्र लताफत ने परचून की दुकान कर रखी है। मंगलवार दोपहर बाद फारूक अपनी दुकान बंद कर घर पर खाना खाने चला गया। इस बीच वहां मौजूद किसी महिला ने दुकान के बराबर में लगी खिड़की में चोर घुसते हुए देखने का दावा कर शोर मचा दिया। मोहल्ले के तमाम लोग लाठी-डंडे लेकर जमा हो गए। काफी देर तक हंगामा रहा। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। काफी तलाशने के बाद भी कोई चोर यहां नहीं मिला तो लोग घरों को लौट गए। पुलिस भी उल्टे पांव कोतवाली आ गई। उधर, क्षेत्र के अब्दुल्ला कॉलोनी, ढवारसी, कालाखे...