जमशेदपुर, फरवरी 8 -- जमशेदपुर।सीतारामडेरा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बाइक और एक स्कूटी के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनसे पूछताछ में दौ और बाइक बरामद की गयी है। यह गाड़ी कमलपुर इलाके से मिली है। इससे पहले शुक्रवार को सीतारामडेरा के आदर्शनगर निवासी सागर शर्मा, सिदगोड़ा के भुइयांडीह निवासी विजय थापा और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर निवासी विश्वजीत प्रमाणिक को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से बाइक मिली थी। पुलिस बस स्टैंड के पास जांच अभियान चला रही थी। इस दौरान एक बिना नंबर की बाइक को देख पुलिस ने उसे रोका। बाइक पर विजय और सागर सवार थे। पूछताछ करने पर पता चला की बाइक चोरी की है और उसे बेचने के लिए बोड़ाम थाना के हाथिखेदा मंदिर के पास विश्वजीत से मिलने जा रहे थे। पुलिस ने जाल बिछाकर विश्वजीत को पक...