कुशीनगर, सितम्बर 23 -- कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी ट्रक चोरी गिरोह का सरगना खुर्शेद ने पुलिस को चकमा देकर जिला न्यायालय में सर्मपण करने के फिराक में है। कोर्ट ने पुलिस से इसकी रिपोर्ट मांगी है। इस पर तमकुहीराज पुलिस उसको गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय हो गई है। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के हरिहरपुर फोरलेन के समीप मरम्मत के लिए खडे ट्रक को 15 सितंबर को सक्रिय चोर चुरा कर भागने लगे। ट्रक चोरी कर आरोपी तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोयरपट्टी, रंगड़गंज व समउर बाजार के रास्ते बिहार में दाखिल हो गए। जीपीएस ट्रेकर से मिली सूचना के बाद ट्रक मालिक ने देर रात्रि बिहार के बथुआ बाजार के समीप चोरों को ट्रक के साथ पकड़ लिया। पीड़ित ट्रक स्वामी ने ट्रक सवार तीन लोगों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन दो चोर भागने में सफल र...